नाबालिक बच्ची के दुष्कर्म के मामले में पूर्व मंत्री सहित चार विधायक उतरे सड़कों पर

रतलाम। News Right विगत दिनों नामली के गांव बड़ोदिया में हुए नाबालिक मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले ने तूल पकड़ लिया है वही इस मामले में कांग्रेस भी अब मैदान में उतर गई है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सहित अन्य विधायकों ने रतलाम कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया और प्रशासन पर दवाब में कार्यवाही करने का आरोप भी लगाया।
जिले में हुई नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के संबंध में आज कांग्रेस के पूर्व मंत्री सहित चार विधायकों और जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओ सहित रतलाम कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया।
आपको बता दे कि रतलाम जिले में शनिवार की रात्रि जिले के नामली थाना अंतर्गत बड़ोदिया गांव में एक 9वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म घटना हुई थी उसके संबंध में नाबालिक बच्ची का उपचार एमसीएच में जारी था लेकिन बालिका की हालत गंभीर होने से बालिका को मंगलवार की अल सुबह से ही नाबालिक बच्ची को रतलाम के मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया जहा बालिका का उपचार चल रहा है वही बालिका का हाल जानने के लिए कांग्रेस के चार विधायक सहित पूर्व मंत्री भी नाबालिक बच्ची को देखने मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहा उपचारित बालिका का हाल जानने के बाद कांग्रेसजानो ने बालिका के लिए दुख जाहिर किया और फिर मेडिकल कॉलेज परिसर में बैठ कर खाना भी खाया ।
उसके बाद आज सुबह 12 बजे रतलाम की कृषि उपज मंडी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और 4विधायक सहित जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ता इखट्ठा होकर नारे बाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया
जहा पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और जिला प्रशासन पर जमकर बरसे जिसमे पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा की जब जिला प्रशासन का काम होता है पीड़ित को और उसके परिवार को न्याय दिलाया जाए ना की कलेक्टर खुद सत्ता के दबाव में काम करे पूर्व मंत्री पटेल ने कहा की कलेक्टर से मिलने आए तो कलेक्टर खुद छुट्टी चले गए। जिला प्रशासन का इस तरह का रविय्या नही चलेगा। वही पूर्व मंत्री पटेल ने कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी पर निशाना साधते हुए कहा की इस जिले में कोई भी काम बिना लिए दिए नही होता सबसे बड़ा तो कलेक्टर ही भ्रष्ट हे जब मुखिया ही लुटेरा होगा तो स्वाभाविक है छोटे छोटे कर्मचारी भी लूट कर कलेक्टर को ही देंगे। पूर्व मंत्री पटेल ने कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है की कोई भी अपराधी अपराध करता है तो उसको जमीन में गाड़ दूंगा और उसकी संपत्ति को जमीदोज कर दूंगा। लेकिन पटेल ने कहा की रतलाम जिले में ऐसी शर्मसार करने वाली खतना हुई जिसमे आरोपी के मकान की जगह जहा भेड़ बकरी बांधे जाते है उसको तोड़ा गया हमको सब पता है वही मंत्री पटेल ने कलेक्टर को कहा की आरोपी संपत्ति की जांच कर उसको जमीदोज करवाया जाए। और परिवार को न्याय दिलाया जाए आरोपी का केस फास्ट्रेक कोर्ट में लगाया जाए कहा पीड़ित परिवार को न्याय मिला सके और सरकार की तरफ एक करोड़ की सहायता राशि दी जाए। मंत्री कमलेश्वर पटेल कहा की अगर पीड़ित परिवार न्याय नहीं मिला तो हम लोग आंदोलन करेंगे वही पटेल ने कहा की आने वाली 23 तारीख को हम पूरी कांग्रेस पार्टी विशाल आंदोल करेंगे जनता और किसानों हित में लड़ाई लड़ेंगे।