एनडीपीएस के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एनडीपीएस के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना नामली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी मे संलिप्त फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

News Right/ पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। थाना माणकचौक पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 343-23 धारा 8/15,08/29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया जिसकी अग्रिम विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा थाना प्रभारी नामली प्रीती कटारे को आदेशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी रतलाम ग्रामीण अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली प्रीती कटारे द्वारा थाना माणकचौक के पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 343-23 धारा 8/15, 8/29 एनडीपीएस एक्ट की विवेचना करते हुए फरार आरोपी यासिर उर्फ यासर उर्फ बाजा निवासी कलाई गर रोड रतलाम की गिरफ्तारी हेतु थाना नामली की टीम का गठन कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। आज दिनांक 02.08.2023 को मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी यासिर उर्फ यासर उर्फ बाजा निवासी कलाईगर रोड रतलाम को किलकारी गार्डन के सामने नामली पंचेड आम रोड से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।

               सराहनीय भूमिका:

थाना प्रभारी नामली प्रीती कटारे प्र आर राहुल जाट , प्र आर हिमांशु यादव थाना बरखेड़ा, आर अमित त्यागी, आर नितिन, सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्र आर हिम्मत सिंह आर विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा