जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल टीम चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया।

News Right:- रतलाम जिला सॉफ्टबॉल संघ और आयुष्मान स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल टीम चयन प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय शागोद रोड पर किया गया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री मदन जी सोनी (युवा नेता भाजपा और समाज सेवी) रहे। साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दीपेंद्र सिंह ठाकुर अध्यक्ष सॉफ्टबॉल संघ रतलाम और विशेष अतिथि श्री अभिषेक शर्मा संचालक मार्शल आर्ट्स अकादमी रतलाम ने की प्रतियोगिता में रतलाम जिले की टीम का चयन किया गया चयन स्पर्धा में 60 बालक और बालिकाओं ने रतलाम में ही 20 और 21 जुलाई को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मिनी सबजुनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के लिए अपने अपने खेल का जोर दिखाया और टीम में चयनित हुए।
प्रतियोगिता में चयन होने वाले निमित शर्मा, राहुल परमार, मुस्कान राठौड़ थे। तो वही कार्यक्रम में श्वेता डोडिया,शशांक शर्मा, बबलू सिसोदिया, गौरव मेहता उपस्थिट रहे। तो वही कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र गुर्जर ने और आभार प्रवेश परमार ने माना।