रतलाम में साईबर सुरक्षा और बालिका सशक्तिकरण पर विशेष कार्यशाला आयोजित

रतलाम में साईबर सुरक्षा और बालिका सशक्तिकरण पर विशेष कार्यशाला आयोजित

News Right:- रतलाम में महिला बाल विकास विभाग के तत्वावधान में 10 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर "शक्ति अभिनंदन अभियान" और साईबर सुरक्षा पर विशेष कार्यशाला सह समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नरसिंह वाटिका, बाजना बस स्टैंड पर हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय उपस्थित थे, जबकि विभाग प्रमुख रजनीश सिन्हा ने आयोजन की अगुवाई की।

कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से की गई, जिसमें प्रदीप उपाध्याय ने बालिकाओं का पूजन किया। उनके स्वागत के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा और सहायक संचालक अंकिता पंड्या मौजूद थे। साईबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आए विशेषज्ञों मयंक व्यास, अभिषेक पाठक, तुषार सिसोदिया और राहुल पाटीदार ने बच्चों और जनसमुदाय को साईबर सुरक्षा के विभिन्न उपाय बताए। इस दौरान साईबर सुरक्षा के पंपलेट भी वितरित किए गए, जिन्हें महिला बाल विकास विभाग द्वारा तैयार किया गया था।

कार्यक्रम में सहायक संचालक अंकिता पंड्या ने साईबर क्राइम से संबंधित घटनाओं का उल्लेख करते हुए उपस्थित बालक-बालिकाओं को साईबर सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बालिका बबिता चौहान और हिमांशी राय ने तलवारबाजी का प्रदर्शन कर शक्ति का परिचय दिया।

बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित टैलेंट शो में क्विज प्रतियोगिता हुई, जिसमें त्वरित उत्तर देने वाले बच्चे विजेता घोषित किए गए। इस प्रतियोगिता के विजेता भूपेन्द्र गरवाल, तालिब, समीर चौहान, पूनम चौहान, गुरकिरत कौर संधु, समृद्धि भटनागर, रीतिका वाघेला, परिधि राठौर, शेफाली मकवाना और बबिता चौहान रहे।

कार्यक्रम में "महिला सुरक्षा" विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें रतलाम शहर के शासकीय स्कूल और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विजेताओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रतीक चिह्नों से अलंकृत मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान रतलाम शहर 1 और 2 की परियोजना टीमों द्वारा भी विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिला समन्वयक सुनील सेन ने बाल विवाह और सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी, वहीं "मैं निडर हूं" की तख्तियों के साथ उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं ने फोटो खिंचवाकर अपने साहस का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का संचालन सुनील सेन और धन्यवाद ज्ञापन अंकिता पंड्या द्वारा किया गया।