रतलाम पटवारी संघ ने स्वामित्व योजना के मानदेय भुगतान में देरी पर जताया रोष, सौंपा ज्ञापन

News Right रतलाम, 10 जनवरी 2025 – रतलाम शहर और ग्रामीण तहसील के पटवारियों ने आज जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए स्वामित्व योजना के तहत मानदेय भुगतान में देरी पर कड़ा विरोध प्रकट किया। जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया।
लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने कहा कि राज्य शासन, कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ के आदेशों के बावजूद जनपद पंचायत द्वारा मानदेय का भुगतान न करना शासन और प्रशासन की गंभीर अवहेलना है। पटवारियों को अपने मानदेय के लिए भटकना पड़ रहा है, जो कि अत्यंत खेदजनक है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर स्वामित्व योजना के तहत मानदेय का भुगतान नहीं किया गया, तो प्रांतीय पटवारी संघ रतलाम द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव किया जाएगा, और इसकी समस्त जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी की होगी।
ज्ञापन के अनुसार, रतलाम जनपद पंचायत के 46 गांवों के मानदेय का भुगतान अभी तक लंबित है। अन्य जनपदों में भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है, जिससे जिलेभर के पटवारी असंतोष व्यक्त कर रहे हैं।
ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पटवारी संतोष राठौड़, ध्रुवलाल निनामा, एम. एल. कोलवार, जगदीश मुरारी, पूर्णिमा कटारिया, संगीता मकवाना, अनुप्रिया गुप्ता, रतलाम शहर तहसील अध्यक्ष राजेश रावल, और रतलाम ग्रामीण तहसील अध्यक्ष दया गुर्जर सहित दोनों तहसीलों के अन्य पटवारी भी शामिल रहे।
पटवारियों ने शासन से अपील की है कि मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए, ताकि वे अपने कार्यों को सुचारु रूप से जारी रख सकें।