तीसरा अजीमोशान इस्तक़बालिया प्रतिभा सम्मान समारोह

तीसरा अजीमोशान इस्तक़बालिया प्रतिभा सम्मान समारोह

News Right / खबर रतलाम से है जहा रतलाम में शैख़ जमीअतूल अब्बास भिश्ती बिरादरी कल्याण समिति रतलाम की जानिब से हर साल कि तरह इस साल भी बड़े शानो-शौकत के साथ हमारी बिरादरी के होनहारो व प्रतिभाओ का जश्ने सम्मान समारोह मनाया जा रहा है जिसमे बिरादरी की देश की कई मशहूर हस्तियाँ व आप सभी सम्मानीय जनो का तहेदिल से आमद व इस्तक़बाल है आपकी उपस्थिति हमारे होनहारो का मनोबल उत्साह होशला बढ़ाएगी जिससे कोम तरक्की की और बढ़ेगी दावतनामा आपके पास कमिटी मेम्बरान द्वारा पहुंचाया गया हे अग़र न भीं गया हो तो इस मैसेज को भीं आप दावतनामा माने

साथ ही बिरादरी के जिन जिन बच्चों ने 2022-2023 मे 5th से लेकर 12th व ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन मे कम से कम 60%व अधिक अंक लाये हे व तकनिकी,स्पोर्ट्स मे राज्य स्तरीय व नेशनल स्तर पर व दिनी तालीमात जैसे(हाफ़िज़ ऐ क़ुरआन,आलिमा-आलिम)मे उपलब्धि हासिल की हे उनका सम्मान ट्रॉफी व मोमेंटो से होना है अतः आपकी आमद उन बच्चों और बिरादरी के परिवार के लिए होशला अफजाई का काम करेंगी

प्रोग्राम इंशाल्लाह बतारीख:अंग्रेजी 9 जुलाई 2023

बरोज:इतवार समय सुबह 9 बजे से

स्थान:शिरनिया जमातखाना शेरानीपूरा रतलाम

साथ ही 11 बजे से खाने की दावत भीं हे आप सभी साहेबांन जरूर तशरीफ़ लाये बिरादरी के समस्त हजरात सहपरिवार सहित कमिटी मेंबर्स व मेहमानो की दावत है

आपकी आमद व दुआओँ के मुन्तज़िर सदर:हाज़ी जनाब मोहम्मद युसूफ अब्बासी रतलाम