कार से स्टंट करना पड़ा भारी पुलिस ने किया मामला दर्ज

कार से स्टंट करना पड़ा भारी पुलिस ने किया मामला दर्ज

News Right/ (गुजरात) भरुच के अंकलेश्वर में यातायात नियमो की धज्जियां उड़ाने वाले कुछ युवाओ का वीडियो वाइरल हुआ था। जिसमे में ये सभी चलती कार के दरवाजे से बाहर निकलकर वीडियो बना रहै थे। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो गुजरात पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इनकी तलाश शुरू की ओर इन्हे गिरफ्तार किया।

दरअसल गुजरात के अंकलेश्वर हाइवे पर चलती कार से बाहर झांककर कुछ युवकों द्वारा खतरनाक स्टंट किया जा रहा था। 6 युवकों द्वारा चलती कार में खतरनाक स्टंट कर दूसरों की जान खतरे में डालने का वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो गुजरात के अंकलेश्वर जीआईडीसी (GIDC )का बताया जा रहा है, जिसमे एक ऐसे ही खतरनाक स्टंट का वीडियो सामने आया है. इस वायरल वीडियो में 6 लड़के कार की चारों खिड़कियों से आधे-आधे बाहर झांक रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि जब दो युवक छत से निकलकर ये खतरनाक स्टंट करते हैं. और यहां तक कि कार चालक भी रात के समय सड़क पर आधी कार चला रहा है। जब यह वीडियो वारयल हुआ तो अंकलेश्वर जीआईडीसी (GIDC ) की पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने वीडियो में दिख रही कार का पता लगाकर वीडियो में दिख रहे 6 युवकों की तलाश की और जांच शुरू कर दी है।

इसके बाद पुलिस ने इन सभी युवकों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की है।