सांसद दाहोद जसवंत सिंह भाभोर द्वारा वडोदरा दाहोद नई मेमू ट्रेन का स्वागत किया

सांसद दाहोद जसवंत सिंह भाभोर द्वारा वडोदरा दाहोद नई मेमू ट्रेन का स्वागत
News Right:- सांसद दाहोद जसवंतसिंह भाभोर द्वारा विधायक कनैयालाल किशोरी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में नई वडोदरा - दाहोद मेमू ट्रेन के दाहोद आगमन पर स्वागत किया गया । इस ट्रेन के शुरू हो जाने से सुबह वडोदरा से दाहोद की ओर आने एवं शाम को वापसी में जाने के लिए आसपास के निवासियों को इस सुविधा का पूरा लाभ मिलेगा। दाहोद व वडोदरा के बीच चलने वाली यह तीसरी मेमू सर्विस है।
यह थ्रीफेस मेमू है जो ट्रैक पर चलने के दौरान पावर रीजेनरेट करती है। इससे हमें 30% विधुत की बचत होगी व रेलवे को आर्थिक लाभ भी होगा। इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा, यात्री सूचना की डिजिटल प्रणाली, उद्घोषणा सिस्टम, बायो टॉयलेट, एलईडी लाइट्स जैसी आधुनिकतम सुविधाए है। उनके अनुसार इस मेमू में आधुनिकतम एयर स्प्रिंग तकनीक के कोच है जो यात्रा के दौरान बेहतर राइडिंग कंफर्ट देते हैं जिससे यात्रा आरामदायक होती है । इस मेमू में 2800 से अधिक यात्री सफर कर सकते हैं।
कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद सहित अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी उपास्थित रहे