मिलावटखोरों के ऊपर खाद्य एवं औषधि विभाग की कार्रवाई

मिलावटखोरों के ऊपर खाद्य एवं औषधि विभाग की कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए

News Right / रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा मिलावट के विरूद्ध लगातर कार्यवाही की जा रही है। मावा निर्माण स्थल एवम् मावा विक्रेताओं के यहां निरीक्षण किया गया।

ग्राम लुनेरा में स्थित रनजीत मावा भट्टी एवम् ग्राम बंबोरी में स्थित महाकाल मावा भट्टी, दशरथ मावा भट्टी से मावे के नमूने लिए गए तथा जावरा स्थित गुरु मिष्ठान भंडार एवम् गुरुकृपा मिष्ठान भंडार से भी मावे के नमूने लिए गए।लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए।जहा से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएंगी।

सभी संस्थानों को स्वच्छता बनाए रखने एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा, प्रीति मंडोरिया, ज्योति बघेल द्वारा की गई। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।