बैंको की लापरवाही से नही मिल पा रहा हितग्राहियों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ

बैंको की लापरवाही से नही मिल पा रहा हितग्राहियों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ

News Right/ मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजना जैसे हितग्राही मूलक योजनाएं जिसमें जरूरतमंद युवाओ ओर बेरोजगार शिक्षित युवाओं को योजना का लाभ मिल सके लेकिन रतलाम में शासन की हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है इससे साफ तौर पर पता चलता है कि बैंक की लापरवाही के कारण ही योजनाओ का लाभ हितग्राहियों को नही मिल पा रहा है आपको बता दें कि बैंक के जिला अग्रेडी बैंक प्रबंधक दिलीप सेठिया (LDM ) द्वारा भी बड़ी ला परवाही की जा रही है जब बैंको के मुखिया ही शासन की योजनाओं पर ध्यान नही देंगे तो फिर शासन की योजना हितग्राहियों तक केसे पहुंचेगी। आपको बता दे की जिले की सैंट्रल बैंक जिसके लीड प्रबंधक और आरएम भी इतनी लापरवाही करते हैं और तो और बैंक में शासकीय अधिकारी कर्मचारियों से भी बैंक के इन जिम्मेदारो को बात करने के भी तमीज नही है जब जिले में बैंक लीड प्रबंधक और आरएम खुद शासन की योजना पर ध्यान नही देंगे तो हितग्राहियों के प्रकरण बैंक में लंबित पड़े ही रहेंगे। इसी तरह बैंकों की लापरवाही से हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है वही बैंकों की लापरवाहियों को ध्यान में रखते हुए रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के सभी अधिकारियों व फील्ड के अधिकारीयो को भी निर्देशित कर आदेश जारी कर कहां गया कि 12 सितंबर से सभी अपने ब्लॉकवार,बैंकवार शाखों में उपस्थित होकर समस्त योजनाओं के प्रकरणों का निराकरण करके एक्सेल शीट पर अपलोड कर नोडल अधिकारी को भेजे।

अब देखना यह होगा कि कलेक्टर के आदेश के बाद बैंको में लंबित पड़े प्रकरणों का निराकरण होता है या नहीं।