इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के बैनर तले सईद अब्बासी को गुजरात दाहोद महासभा का यूथ जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया

इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के बैनर तले सईद अब्बासी को गुजरात दाहोद महासभा का यूथ जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया

नीमच/ News Right विगत दिनों 11 जून 2023 को मध्य प्रदेश के नीमच जिलें में शेख जमीअतुल अब्बासी (भिश्ती बिरादरी) समाज द्वारा शादी परिचय सम्मेलन रखा गया था जिसका दावतनामा(आमंत्रण कार्ड) सभी राज्यों के शेख जमीअतुल अब्बासी (भिश्ती बिरादरी) के सदरो को भेजा गया। जिसमे युवा लड़के लड़कियो का ये परिचय सम्मेलन न की ये नीमच जिले के लिए रखा था बल्कि मध्य प्रदेश के कई जिलों के साथ ही साथ,गुजरात,राजस्थान,महाराष्ट्र, झांसी आदि राज्यों से युवा वर्ग के लड़के लड़किया आए और शादी परिचय सम्मेलन में अपना परिचय दिया। शेख जमीअतुल अब्बासी (भिश्ती बिरादरी) के इस शादी परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ.जहीर अब्बासी रहे जो अब्बासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष है डॉ.अब्बासी ने शादी परिचय सम्मेलन में युवा लड़के लड़किया आए उन्होंने अपना परिचय दिया तो उनको डॉ. अब्बासी ने सुना और समझा उसके बाद सभी राज्यों से समाज अब्बासी समाज के सदर मेंबर आए सबसे परिचय किया। तो वही दाहोद की शेख जमीअतुल अब्बासी (भिश्ती बिरादरी) के सदर से डॉ. अब्बासी का परिचय हुआ साथ में आए सभी मेंबर से भी उनका परिचय हुआ तभी जब डॉ. अब्बासी ने सईद भाई अब्बासी से पूछा की तुम कहा से आए और तो सईद भाई ने कहा कि हम सब लोग दाहोद गुजरात से आए हैं तभी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अब्बासी ने उसी समय सईद भाई अब्बासी की पीठ थप थपाई और गले लगाया फिर कहा की तुम्हारे समाज के प्रति इस जज्बे से मेरा दिल बहुत खुश हुआ तुममें समाज के प्रति कार्य करने की काफी रुचि है। वहीं सईद भाई अब्बासी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अब्बासी को बताया गया कि मुझे शुरू से समाज के लिए कुछ अच्छा करने का मन में हे में समाज को बहुत आगे ले जाना चाहता हूं। 

आपको बता दे कि दाहोद निवासी सईद भाई अब्बासी पिता गनी भाई अब्बासी को समाज(कौम) के लिए सन् 2018 से शेख जमीअतुल अब्बासी (भिश्ती बिरादरी) समाज में समाज के प्रति काम का ऐसा जज्बा है कि समाज के लिए हर समय आगे आते रहे वो समाज के सदर नही हो या कोई भी पद पर पदस्थ न हो लेकिन उनका जज्बा ऐसा है कि शेख जमीअतुल अब्बासी (भिश्ती बिरादरी समाज) के लिए मुझे हर समय तत्पर खड़ा रहु। 

सईद भाई अब्बासी की तत्परता को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अब्बासी द्वारा ये निर्णय (डिसीजन) लिया की समाज को अगर आगे बड़ाना हे तो ऐसे युवा जिनके हौसले समाज के लिए बुलंद हो उन्ही को समाज का जिम्मा देना चाहिए।

वही राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जहीर अब्बासी की मंशा अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जहीर अब्बासी के लेटर पैड पर सईद भाई अब्बासी को इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा बैनर तले दाहोद गुजरात का यूथ जिला अध्यक्ष बनाया गया। जिससे दाहोद में शेख जमीअतुल अब्बासी भिश्ती बिरादरी में खुशियों की लहर छा गई की सईद भाई अब्बासी को समाज की कमान मिली है अब समाज के लिए कुछ अच्छा ही करेंगे।