ग्रामीणों की समस्या सुन विधायक मकवाना ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

ग्रामीणों की समस्या सुन विधायक मकवाना ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

रतलाम जिले के दंतोड़िया में क्षतिग्रस्त पुलिया का विधायक दिलीप मकवाना ने लिया जायजा

ग्रामीणों की परेशानी को देख अधिकारियों को दिए व्यवस्था बनाने के निर्देश, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

News Right / रतलाम जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम दंतोड़िया में बीते दिनों बारिश में पुलिया क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना मौके पर पहुंचे और वस्तु स्थिति का जायजा लिया। विधायक दिलीप मकवाना द्वारा ग्रामीणों से चर्चा की गई और उनकी परेशानी को समझा। इसके साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को यहां पर व्यवस्था बनाए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। गांव में नई पुलिया निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया और जल्द ही इस संबंध में उचित निर्णय लेकर आमजन की समस्या को दूर करने की बात कही।