Education : शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान बच्चो का मेवाती शाह बिरादरी समाज ने सम्मान किया

News Right:- रतलाम मेवाती शाह बिरादरी समाज के द्वारा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े आपने समाज के प्रतिभावान बच्चो का सम्मान समारोह आयोजित कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
न्यू जुमला पंचान मेवाती शाह बिरादरी रतलाम के द्वारा गांधी स्कूल नाहर पुरा मे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे कक्षा 10वी , 12वी ओर स्नातक के छात्रों का शील्ड और प्रमाण पत्र बाटे गए। साथ ही उन्हें 2 हजार रुपये नगद भी दिए गए। इस दौरान मुख्य अथिति के रूप में पार्षद वसीम शेरा, भादर कुरैशी, भाजपा नेता शाहिद अंसारी, एडवोकेट जाहिरुद्दीन सहित समाज के सदर और अन्य लोग मौजूद थे।
इस दौरान अतिथियों का शाह बिरादरी के सरपरस्त हाजी अब्दुल रहमान शाह, सदर जाकिर हुसैन आलिया , नायब सदर गुलाम मोहमद शाह, सेकेट्री जाफर हुसैन, खजांची युसूफ शाह, मेहबूब शाह, हाजी अब्दुल रज्जाक शाह द्वारा पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया। इसमे मोके पर शाह बिरादरी के मेंबर हजरात व समाजजन मौजूद थे । कार्यक्रम में आए अतिथियों ने कहा की समाज के लोगो को अपने बच्चो को ज्यादा से ज्यादा साक्षर शिक्षित बनाने पर जोर देना चाहिए। इसके साथ ही शाह समाज के जमात खाना बनाने के लिए समाज को आगे आने के लिए भी कहा गया।
जानिए किन बच्चों का हुआ सम्मान।
बीएससी तृतीय वर्ष में सूफिया पिता सलीम शाह, कक्षा 10वी की सलीना पिता कालू शाह, कक्षा 10वी की अल उजमा पिता खालिक हुसैन शाह, कक्षा 10वी की अनमवा शाह पिता जाकिर शाह, कक्षा 10वी के मोइनुद्दीन पिता शेर अली शाह, कक्षा 10वी की सानिया शाह पिता पीर मोहम्मद शाह, कक्षा 10वी के मोहम्मद फैजान शाह पिता फरीद मोहम्मद शाह, कक्षा 12वी के रेहान शाह पिता खालिक हुसैन शाह, कक्षा 12वी के जुबेर शाह पिता यूसुफ शाह, कक्षा 12 वी के मोहम्मद अयान शाह पिता एहसान शाह, इन सभी छात्र छात्राओं का मेवाती , शाह बिरादरी समाज ने सम्मान किया।
तो वही कर्मक्रम का संचालन सेकेट्री जाफर हुसैन ने किया आभार सदर जाकिर हुसैन ने माना।