वृक्षारोपण कर हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय दिया

सामाजिक संस्था प्रिफर्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में किया गया पोधारोपण
News Right/ रतलाम सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था प्रिफर्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा रेहमत नगर क्षेत्र स्थित मंदिर में व रेहमत नगर क्षेत्र के कब्रिस्तान व क्षेत्र में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे कूल 50 वृक्ष लगाकर संस्था के सभी उपस्थित पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासियों ने हर घर में और अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया आपको बता दे की देश में जिस तरह देश में एक विपरीत आपदा का माहौल चल रहा है उसी आपदा के माहौल को ध्यान में रखते हुए सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था प्रिफर्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने वृक्षारोपण कर हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय दिया और हिंदू मुस्लिम आपस में भाईचारा बना कर चले इसलिए इस तरह का एक कदम उठाया साथ ही संस्था सदस्य कादिर अब्बासी (सदर) का जन्मदिवस भी मनाया गया जिस पर संस्था के सभी पदाधिकारियों सदस्यों द्वारा बधाई दी गई पौधा रोपण कार्यक्रम में किया गया।
संस्था के अध्यक्ष इमरान कुरैशी, उपाध्यक्ष विनय शर्मा, सचिव रईस खान, सचिव जहीर उद्दीन, समाजसेवक फारुख खान, संस्था लीगल एडवाइजर मोहसिन खान, समाजसेवी शेरू पठान, वसीम खान, शाहिद शाह, हुसैन खान, समीर खान,वहीद खान साहब, अनिल रानीवाल, शाहबाज खान,अविनाश पांडे, अकरम खान, इरफान शेख, रफ़ीकुद्दीन मलिक, मुस्तफा खान, जाकिर खान, साजिद अहमद, इस्माइल भाई, कालू भाई पेंटर, मकबूल भाई, हाजी मकसूद अहमद अब्बासी, हाजी इसाक आजाद साहब, एवं सभी कब्रिस्तान कमेटी के मेंबर उपस्थित थे