सुभाष नगर से एक नई पहल की शुरुआत ,विसर्जन रथ का किया शुभारंभ

सुभाष नगर से एक नई पहल की शुरुआत ,विसर्जन रथ का किया शुभारंभ

रतलाम:- सुभाष नगर से एक पहल की शुरुआत की गई है जिसमें सुभाष नगर महिला मंडल द्वारा पूजा पाठ में काम आने वाली सामग्री पूजन के बाद नदी नालों में फेंकने की अब जरूरत नहीं है सुभाष नगर की महिलाओं ने पंडित प्रदीप जी मिश्रा से प्रेरित होकर बीड़ा उठाया है कि अब मंदिर और घर घर जाकर पुजन सामग्री एकत्रित करेगी और एक निश्चित जगह उनका विसर्जन किया जाएगा.

इस उद्देश्य से आज पूजन सामग्री विसर्जन रथ प्रारंभ किया गया है

जिसका शुभारंभ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व वरिष्ठ पार्षद प्रभु नेका भाजपा नेता मोहन वर्मा भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक मधु शिरोडकर द्वारा किया गया

इस अवसर पर सुभाष नगर महिला मंडल की सूर्यकांता राठौर , मंगला सेतलकर, देवली प्रजापत, पुष्पा पवार, सीमा चावरे, मीना सोनगरा, सीता विते, किरण अठवाल, कमला नेका, ममता वागले, संगीता नैना सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी