शांति समिति की बैठक की जानकारी नही मिलने पर नाराज पार्षदों ने किया बैठक का बहिष्कार......?

शांति समिति की बैठक की जानकारी नही मिलने पर नाराज पार्षदों ने किया बैठक का बहिष्कार......?
News Right/ रतलाम आपको बता दें कि आने वाले दिनों में ढोल ग्यारस, गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी त्यौहार मनाए जाएंगे। इसके लिए समाजजनों, जनप्रतिनिधियों और आयोजक समितियों के लोगों को बुलाकर शांति समिति की बैठक गुरुवार को नपा सभागृह में एसडीएम अनिल भाना और एसडीओपी शक्ति सिंह के नेतृत्व में हुई। आने वाले 8 से 9 दिनों में लगातार त्यौहारों का दौर चलेगा। ऐसे में प्रशासन व्यवस्थाओं को संभालने में जुटा हुआ है ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी तरह की कोई घटना न हो सके। बैठक में कुछ जनप्रतिनिधि सहित भगवान गणेश स्थापना समिति के आयोजक और सीरत कमेटी के लोग मौजूद थे। लेकिन कुछ जनप्रतिनिधियों को खबर नहीं मिल सकी जिस वजह से वे शामिल नहीं हो सके।
बैठक में एसडीएम अनिल भाना और एसडीओपी शक्ति सिंह ने शांति और भाईचारे के साथ त्यौहार मानने का अनुरोध किया। सभी आयोजको के वोलेंटियरो को व्यवस्था को जमाए रखने निर्देश दिए। साथ ही पांडाल के बाहर अस्थाई सीसीटीवी की व्यस्था रखने को कहा है। साथ ही एसडीओपी सिंह ने कहा कि यदि कोई असामाजिक तत्वों द्वारा घटना होने की संभावना लगती है या कोई स्थिति बिगड़ने की संभावना होती है तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। वहीं ईद मिलादुन्नबी को लेकर भी एसडीओपी सिंह ने कहा कि कमेटी द्वारा भी वोलेंटियरो को रखकर व्यवस्था जमाए रखने को कहा गया। एसडीएम और एसडीओपी ने जुलूस के रूट को समझते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम पुलिस प्रशासन की तरफ से होने का आश्वासन दिया। इसके अलावा बैठक में यातायात, विद्युत सहित सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशियों पर भी चर्चा हुई। नपा ए.ई शुभम सोनी को पशु पालकों को नोटिस देने को भी कहा। वहीं आपको बता दे कि 4 से 5 पार्षदों को शांति समिति बैठक आयोजित होने की जानकारी नहीं मिली। जिससे वे नाराज हुए और चल रही बैठक में पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि राजेश धाकड़, रजत सोनी, शिवेंद्र माथुर, कान्हा हाड़ा और लोकेश विजवा ने पहुंचकर बहिष्कार किया। पार्षदों का कहना था कि बैठक में जनप्रतिनिधि मौजूद नहीं रहे तो बैठक किस काम की। एक वार्ड में करीब तीन पांडाल है। हमारी भी तो समस्या है जो हमे सांझा करनी थी। पहले भी बैठक आयोजित हुई थी लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। यह कहते हुए पार्षद सभागृह से बाहर चले।
जनप्रतिनिधि तक बैठक की जानकारी नहीं मिलने और फिर बैठक के दौरान पार्षदों का आकार नाराजगी व्यक्त कर बैठक का बहिष्कार करने को लेकर जब एसडीएम अनिल भाना से पूछा गया तो पहले तो वे किसी बहिष्कार के नही होने और कोई पार्षदों द्वारा नाराज़ नहीं होने की बात कहते रहे। इसके बाद जब उनसे कहा कि पार्षदों ने खुद बताया कि उनके द्वारा नाराज़गी व्यक्त की गई है तो एसडीएम भाना ने कहा,यह आप पुलिस से पूछिए कि क्यों सभी को बैठक की जानकारी नहीं मिल सकी। वही जब पार्षद प्रतिनिधि राजेश धाकड़ ने बताया कि हम सीएमओ को पत्र लिखेंगे कि प्रशासनिक बैठक का आयोजन टाउनहॉल में किया जाए ना कि नपा सभागृह में। धाकड़ ने यह भी बताया कि सभी को बैठक की जानकारी देने का काम शहर थाना टीआई का है। लेकिन शहर थाना टी आई हरीश जेजुलकर को कॉल करते है तो उनका मोबाइल भी बंद आता है। ऐसे में उनसे क्या उम्मीद रखी जाए।