1 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली में आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा

आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन 1 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली में किया जाएगा ।
मेडिकल कॉलेज रतलाम के 11 विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य एवं उपचार सेवाएं प्रदान करेंगे।
News Right/ रतलाम जिले में आयुष्मान भारत अभियान का आयोजन दिनांक 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक किया जा रहा है । अभियान के दौरान जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष्मान स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में न्यू कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयुष्मान स्वास्थ्य मेले के संबंध में तैयारी हेतु अंतर्विभागीय बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में सीएमएचओ डॉक्टर आनंद चंदेलकर ने बताया कि एक दिवसीय निशुल्क आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन दिनांक 1 सितंबर 2023 शुक्रवार को प्रातः 9:00 से दोपहर 3:00 तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली में किया जा रहा है । मेले में मेडिकल कॉलेज रतलाम के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण , इलाज और निशुल्क दवाइयो का वितरण किया जाएगा।
मेले में डॉ सोनू कुमार बाथम महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ , डॉ संजय रावत मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ भावेष खंडेलवाल सर्जरी विशेषज्ञ , डॉ सोनू बोरदिया नेत्र रोग विशेषज्ञ , डॉ अजय वरुण अस्थि रोग विशेषज्ञ , डॉ मनीष राठौड़ शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ , डॉ गौरव चित्तोड़ा मानसिक रोग विशेषज्ञ , डॉ प्रसन्न जीत दास त्वचा रोग विशेषज्ञ ,डॉ मनीष कुमार दंत रोग विशेषज्ञ , डॉ लोकेश भलोत नाक कान गला विशेषज्ञ , डॉ महेश कुमार तलेले दिव्यांगता विशेषज्ञ , द्वारा आवश्यक परीक्षण , जांच एवं आवश्यक दवाइयां प्रदान की जाएगी । स्वास्थ्य मेले में निशुल्क आभा आईडी कार्ड निर्माण ( डिजिटल हेल्थ कार्ड ) भी बनाए जाएंगे । आभा आईडी बनवाने के लिए अपना आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर अवश्य लेकर आना आवश्यक रहेगा । बैठक के दौरान एसडीम त्रिलोचन गौड़, तहसीलदार कुलभूषण , सीईओ जनपद पंचायत रामपाल जी करजरे, जिला शिक्षा अधिकारी के सी शर्मा , जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी रजनीश सिंहा , जिला स्त्रोत समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र , उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर मिश्रा , डॉ ध्रुवेंद्र पांडे , डॉ वर्षा कुरील , डीपीएम डॉ अजहर अली , बीएमओ डॉक्टर संध्या बेलसरे , एवं अन्य विभागिय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।