रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने जन्मदिन के अवसर पर 27 टैंकर वितरण किए

रतलाम News Right ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना के जन्मदिव पर वे विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में सहभागिता निभाई ओर विधायक मकवाना सबसे पहले ग्राम पंचायत बिरमावल की कामधेनु गौ शाला गए मकवाना का कहना है की मेने गौ माता की पूजा करके आशीर्वाद लेके जन्मदिन के कार्यक्रम की शुरुवात की हे क्योंकि हिंदू संस्कृति धर्म और सनातन धर्म के हिसाब से गौ माता को ही सबसे बड़ा दर्जा दिया जाता क्योंकि गौ माता में 33 करोड़ देवता हैं इसलिए गौ माता को ही पूजा जाता है। इस दौरान ग्राम सरवड़ में विभिन्न पंचायतों को टैंकर वितरण का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमे विधायक द्वारा 27 टैंकर विधायक निधि से 27 पंचायतों को टैंकर वितरण किए गए।विधायक का कहना है कि मेरी विधान सभा में जिन जिन ग्राम पंचायत में पानी की समस्या आ रही हैं इन टैंकरों के माध्यम से सरपंच ग्रामीणों तक पानी पहुंचाएंगे।