सैलाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध मादक पदार्थ 60 किलो ग्राम डोडा चूरा व अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

News Right / रतलाम पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं एसडीओपी सैलाना इडला मौर्य के मार्गदर्शन में सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान के नेतृत्व में थाना सैलाना की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए।
दिनांक- 15.7.23 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक सफेद रंग की महिन्द्रा एक्सयुवी 300 कार क्रमांक MP43 ZB 9966 से जफर खान व इमरान नाम के दो व्यक्ति कार के अन्दर 03 काले रंग के प्लास्टिक के बोरो मे डोडाचुरा लेकर जावरा तरफ से बोदिना, सैलाना होते हुये राजस्थान की तरफ कही जाने वाले है। कार मे इनके पास हथियार भी हो सकते है। यदि इन्हे तत्काल घेरा बंदी कर पकडा जाये तो सफलता मिल सकती है। सूचना विश्वसनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर थाने के उपस्थित बल के साथ तत्काल बोदिना फन्टा सैलाना पर नाका बंदी कर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो व्यक्तियो कार के चालक जफर खान पिता अजीज खान उम्र 38 साल निवासी न्यु काजीपुरा रतलाम हाल महावीर कालोनी जावरा तथा उसके पास बेठे इमरान पिता मोहम्मद रफीक उम्र 34 साल निवासी मेवातीपुरा जावरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन प्लास्टिक की बोरियो मे अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा 20-20-20 किलो के कुल 60 किलो ग्राम किमती-3,00000 रुपये , जामा तलाशी मे आरोपी जफर खान पिता अजीज खान निवासी न्यु काजीपुरा रतलाम से एक देशी पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतुस किमती 50,000 रुपये तथा घटना मे प्रयुक्त एक XUV-300 सफेद रंग की कार किमती 10,00,000 रुपये (कुल मशरुका -13,50,000 रुपये का) जप्त कर उक्त दोनो आरोपियो के विरुध अपराध क्रं.217/2023 धारा -8/15 एनडीपीएस एक्ट व धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपियो से उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा व पिस्टल के बारे मे पुछताछ कर जानकारी प्राप्त की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी -
(1) जफर खान पिता अजीज खान उम्र 38 साल नि. न्यु काजीपुरा रतलाम हाल महावीर कालोनी जावरा
(2) इमरान पिता मोहम्मद रफीक उम्र 34 साल निवासी मेवातीपुरा जावरा ।
जप्त मश्रुका –
(1) अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के तीन बोरियो मे प्रत्येक बोरी मे 20-20-20 किलो कुल 60 किलोग्राम किमती 3,00,000 रूपये,
(2) 1पिस्टल मय मेगजीन व तीन जिन्दा राउण्ड किमती 50,000 रूपये,
(3) एक सफेद रंग की XUV-300 कार क्रमांक MP43ZB-9966, किमती 10,00,000 रूपये,
(कुल जब्त मशरूका किमत-13,50,000 रुपये)
सराहनीय योगदान
आरोपीयो को पकड़ने व मश्रुका जप्त करने मे थाना प्रभारी कार्य.निरी.मो.अय्युब खांन, निरीक्षक प्रति कटारे (थाना प्रभारी नामली ) उनि.ध्यानसिह सोलंकी, सउनि रामचन्द्र पारगी, प्र.आर.283 गलसिह सिसोदिया, प्र.आर.573 दिनेश जाट, प्र.आर.538 अनिल मर्सकोले, प्रधान आरक्षक 67 राहुल जाट, आरक्षक 548 मनोहर नागदा आरक्षक 556 कुलदीप व्यास, आरक्षक 111नरेंद्र जगावत, आर.668 मुकेश मेघवाल, आर.731 मनीष खराडी , आर.विपुल भावसार सायबर सेल व आर. सतीश परमार की अहम भुमिका रही ।