केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एस पी एस सिंह बघेल को हॉलिस्टिक सेंटर के पदाधिकारियों ने जावरा आने का दिया निमंत्रण

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एस पी एस सिंह बघेल को हॉलिस्टिक सेंटर के पदाधिकारियों ने जावरा आने का दिया निमंत्रण

रतलाम/ News Right जावरा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रोफेसर एस.पी.एस.सिंह बघेल के रतलाम आगमन पर "माइंड बॉडी सॉल इंटरनेशनल हालिस्टिक सेंटर ऑफ जावरा के ट्रस्टी गण महासचिव सुदेश खारीवाल, कनकमल कांठेड़, कानूनी सलाहकार संतोष मेडतवाल, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुयश खारीवाल एवं साथियों ने निमंत्रण देते हुए निकट भविष्य में जावरा पधारने का निवेदन दिया । इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार प्रोफेसर एसपी एस सिंह बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपना "भारत बनेगा विश्वगुरु" को सार्थकता प्रदान करने एवं ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे प्रयास की प्रशंसा करते हुए निकट भविष्य में शीघ्र ही जावरा आने की स्वीकृति प्रदान की ।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी एस सिंह बघेल नई दिल्ली में बसे हॉलिस्टिक सेंटर के चेयरमैन जावरा निवासी डॉ हरीश भल्ला के अभिन्न मित्र हैं । केंद्रीय राज्य मंत्री श्री बघेल से मुलाकात के पूर्व हॉलिस्टिक सेंटर के महासचिव सुदेश खारीवाल ने रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को जावरा से 5 किलोमीटर दूर ग्राम नागदी स्थित हॉलिस्टिक सेंटर पर अब तक किए गए विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया।